बागेश्वर धाम कथा लिस्ट 2024 -25, आगामी कथायें कहाँ कहा होने वाली हैं जानिए

बागेश्वर धाम की आगामी कथायें कहा कहा होने वाली हैं, अगर आप भी बागेश्वर धाम की कथाओं को सुनना, या देखना पसंद करते हैं, या आप धाम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी की कथाओं मैं जाना चाहते हैं, और अपनी अर्ज़ी लगवाना चाहते, तब आपको उनकी आगामी कथाओं के बारे मैं जानकारी होना अत्यंत आवश्यक हैं, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बागेश्वर धाम की आगामी 2024-25 की कथाओं की जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

धाम के महाराज पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी अपनी कथायें देश के सभी हिंदी भाषी प्रदेशों मैं अलग अलग शहरों मैं करते रहते हैं, और उनकी कथाओं का पूरा कार्यक्रम कई महीनों पहले ही तैयार कर लिया जाता है, जिससे कथा स्थल पर कथा के अनुकूल सभी तैयरियाँ पूरी की जा सके, महाराज की ज्यादातर कथायें, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, झारखण्ड, हरियाणा, दिल्ली जैसे हिंदी प्रदेशों मैं होती हैं, इसके अतिरिक्त कुछ कथायें, देश से बाहर भी की जाती हैं।

बागेश्वर धाम कथा लिस्ट 2024 -25

क्र.कथा का नामदिनांकस्थान
1श्री राम कथा17 से 21 नवंबर 2024नेपाल
2श्री हनुमंत कथा21 से 25 नवंबर 2024बागेश्वर धाम
3श्री राम कथा01 से 05 दिसंबर 2024हिसार, हरियाणा
4श्री हनुमंत कथा10 से 14 दिसंबर 2024पथमेड़ा, राजस्थान
5श्री हनुमंत कथा23 से 27 दिसंबर 2024पलामू, झारखण्ड
6श्री हनुमंत कथा05 जनवरी से 09 जनवरी 2025नरसिंहपुर म.प्र.
7श्री हनुमंत कथा13 से 17 जनवरी 2025बद्रीनाथ

बागेश्वर धाम कथाओं को कहाँ पर देखें ?

दोस्तों अगर आप बागेश्वर धाम की कथाओं का आनंद घर से लेना चाहते हैं, तब आप बागेश्वर धाम की कथाओं का आनंद घर से सोशल मीडिया के माध्यम से ले सकते हैं, उसके लिए बागेश्वर धाम Youtube या Facebook पर विजिट करे, इसके अतिरिक्त टीवी पर संस्कार टीवी चैनल से जुड़े, वहाँ पर भी बागेशर धाम के महाराज की कथाओं का सीधा प्रसारण किया जाता हैं।

Leave a Comment