अमरूद के पत्ते खाने से यह बीमारी होगी जड़ से खत्म जानें  इसके फायदे

जैसा की हम जानते हैं, अमरूद सेहद के लिए कितना लाभदायक हैं, किंतु इसकी पत्तियाँ औषधीय हैं, इसे खाने के अनके फायदे हैं 

किंतु इसके बारे मैं बहुत की कम लोगो को पता हैं, की अमरूद की पत्तियों को खाने के क्या फायदे हैं। 

बता दें कि अमरूद में मैग्नीज, पोटैशियम, विटामिन, विटामिन सी, मिनरल, लाइकोपीन, फाइबर जैसे कई गुण पाए जाते हैं

दोस्तों अमरूद की पत्तियों का रस पीने से अनेक बीमारियों से छुटकरा मिलता हैं, जिन्हें डॉक्टर भी ठीक नहीं कर सकते हैं। 

जैसे अगर आपके मुँह मैं बार बार छाले होते हैं, तब आप अमरूद के कोमल पत्तो का सेवन कर सकते हैं। 

इसके अलावा अगर आपको पेट संबंधी, या पाचन जैसी बीमारी हैं,तब भी आप इसकी पत्तियों का रस पी सकते हैं। 

अमरूद की पत्तियों का सेवन कर वजन को भी कम किया जा सकता हैं, अमरूद के साथ साथ इसकी पत्तियों के अनेक फायदे हैं।