Viral Monalisa: वायरल हुई मोनालिसा तो छोड़ना पड़ा प्रयागराज पिता ने वापस भेजा मध्य प्रदेश

Mahakumdh: महाकुंभ में के लोग भगवान की आस्था से जाते है तो कई लोग अपने जीवन में किये कर्मों का प्रायश्चित करने जाते हैं। कई लोगों का मानना है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से उनके द्वारा जीवन में किए गए सभी पापों मुक्ति मिलती हैं।

हालाँकि कई शख्स इसके बिल्कुल विपरीत है कई लोग रील्स (reels) के लिए जाते है। और कई शख्स रील्स रील्स में वायरल हो जाते हैं। कई शख्स ऐसे है जिनका सोशल मिडिया से दूर-दूर तक कनेक्शन नहीं है और महाकुंभ की वायरल रेल्स (reels) से सेलिब्रिटी बन जाते हैं आज हम ऐसे ही शख्स मोनालिसा के बारे में बात करने वाली है जो एक युवती रुद्राक्ष की माला बेचने वाली महाकुंभ से वायरल हो रही है।

रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा हुई वायरल

महाकुंभ में कई बाबा-साधु लोग अपने विचित्र, अजीब और गरीब रूप धारण करने से वायरल हो रही है हालांकि एक शख्स इसके बिलकुल विपरीत है जो की रुद्राक्ष की माल बेचते हुए वायरल हुई है। आपने सोशल मीडिया पर एक युवती का रुद्राक्ष की माला भेजते हुए वायरल वीडियो देखा होगा जिसका नाम मोनालिसा है।

दरअसल महाकुंभ में माला बेचने के लिए परिवार के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर से आईं मोनालिसा देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं। इसके बाद उनका माला बेचना मुश्किल हो गया। हर जगह लोग अब उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे और वीडियो बना रहे थे। इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया है।

इंदौर की इस युवती, जिसे लोग प्यार से ‘मोनालिसा’ कह रहे हैं। अपनी खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ छोड़कर प्रयागराज से अपने घर वापस लौटना पड़ा है। वह इंदौर से अपने परिवार के साथ माला बेचने आई थी, लेकिन अपने काम पर ध्यान देने की बजाय लोग उसके रूप-रंग पर मोहित हो गए।

कैसी हुई मोनालिसा वायरस

मोनालिसा की अचानक सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण उनके कई वीडियो बनाए गए। चलते ही चलते उनकी खूबसूरती चर्चा का विषय बन गई, जिससे उनके आने का उद्देश्य ही खत्म हो गया। लगातार ध्यान और वीडियो रिकॉर्डिंग मोनालिसा के लिए भारी पड़ गई, जिसके कारण उन्होंने महाकुंभ मेला बीच में छोड़कर घर वापस जाने का फैसला किया।

मोनालिसा की दो बहनें अभी भी मालाएं बेच रही हैं। उनकी बहन विद्या ने बताया कि मोनालिसा के पीछे-पीछे लोग दौड़ते थे। इससे वह माला नहीं बेच पाती थी। इससे परेशान होकर उनके पिता ने उसे वापस मध्य प्रदेश भेज दिया है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon