भारत सरकार दे द्वारा बेटियों के लिए अनेकों योजनाओं को संचालित किया जा रहा हैं, उन्ही मैं से एक योजना को वर्ष 2015 मैं बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया था, यह योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुरू की गई हैं, इस योजना के अंतर्गत बेटियों को सहायता दी जाती हैं, जिससे माता पिता बेटियों की पढ़ाई और विवाह जैसे कार्यो को आसानी से कर सके।
भारत सरकार दे द्वारा इस योजना को इस उद्देश से शुरू किया गया था, की समाज मैं बेटिया आर्थिक रूप से मजबूत हो सके, और बेटी के माता पिता को उनके विवाह और पढ़ाई के लिए पैसा का बचत कर सके, समाज मैं बेटियो को बराबर का सम्मान मिले, लड़का, लड़की एक समान हो सके, और बेटियों के प्रीति समाज मैं सकारात्मक परिवर्तन आए।
Read Also – Sarkari Hand Pump Yojana : हैंड पंप योजना से मिली रही सहायता लगवाए हैंड पंप जाने पूरी जानकारी
कौन ले सकता हैं योजना का लाभ जाने पात्रता मापदंड
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए माता पिता का भारतीय होना अनिवार्य हैं।
- योजना मैं बेटी का खाता खुलवाने की अवधि बेटी के जन्म से 10 वर्ष तक हैं।
- एक बेटी का एक ही खाता खोला जाता हैं।
- एक परिवार मैं 2 बेटियों के खाते योजना के अंतर्गत खोले जाते हैं।
- योजना का लाभ सभी वर्ग की बेटियों को दिया जाता हैं।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
सुकन्या समृद्धि योजना मैं आवेदन कैसे करे?
अगर आप भी अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलना चाहते हैं, तब आपको उसके लिए निम्न चरणों को पूरा करना होगा।
- योजना मैं बेटी का खाता ऑफलाइन खोला जा सकता हैं।
- खाता खुलवाने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ
- अपने नज़दीकी डाकघर, या मान्यता प्राप्त बैंक मैं जाए।
- वहाँ पर योजना का आवेदन फॉर्म भरे।
- उसके बाद कम से 250 रुपये जमा करे।
सुकन्या समृद्धि योजना मैं खाता खुलवाने के फायदे
इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता खुलवाने के अनेकों फायदे हैं, जो इस प्रकार हैं।
- आप अपनी बेटी की शादी या पढ़ाई के लिए धीरे धीरे पैसा जोड़ना शुरू कर देते हैं।
- इसमें आपको आपके पैसे पर अच्छा ब्याज मिलता हैं।
- आपके जमा किए पैसे पर कोई भी टैक्स नहीं लगता हैं।
- 21 वर्ष के उपरांत आपको आपका सारा पैसा मिल जाता हैं।
- आप योजना मैं जामा किए पैसे को बेटी की शादी या पढ़ाई पर खर्च कर सकते हैं।
- पैसा बचत करने की अच्छी आदत लगती हैं।
जाने 250, 500, 1000 रुपये प्रति माह जमा करने पर कितना मिलेगा
आपको बता दे इसमें अगर आपको सबसे कम ब्याज अगर 8.2% भी मिलता हैं, तब आपको ₹250, 500 और 1000 की राशि मासिक जमा करने पर लगभग इतना पैसा मिलेगा, यहाँ पर हम आपको बता दे ब्याज की दर परिवर्तित होती रहती हैं।
प्रति माह जमा राशि | कुल जमा राशि 16 वर्ष मैं | कुल राशि ब्याज सहित 21 वर्ष मैं |
₹250 | 45,000 | 1,38,552 |
₹500 | ₹90,000 | ₹2,77,103 |
₹1000 | 1,80,000 | ₹5,54,206 |