Railway Group D Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्ती 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका 23 जनवरी से आवेदन शुरू

Railway Group D Recruitment 2025: रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे अब अभ्यर्थी के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। बता दें कि भारतीय रेलवे बोर्ड आरआरबी की तरफ से ग्रुप डी के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है।

अगर आप भी आरआरबी ग्रुप डी भर्ती मैं आवेदन करना चाहते हैं आवेदन कैसे करें कहां करें इन सब की जानकारी हम इस लेख में बताने वाले हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती प्रक्रिया के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है इसके लिए इस जानकारी को ध्यान से पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

आरआरबी ग्रुप डी के पदों पर निकली भर्ती

हाल ही में भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आरआरबी की तरफ से ग्रुप डी के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें दसवीं पास उम्मीदवार भाग ले सकता है। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए 23 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी निर्धारित की गई है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप डी के विभिन्न पदों के तहत 32438 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। लाखों उम्मीदवार लंबे समय से रेलवे ग्रुप डी भर्ती का इंतजार कर रहे थे आप उनके लिए यह सुनहरा मौका होगा।

Railway Group D Bharti 2025: शैक्षणिक योग्यता

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्रुप डी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। लेवल-1 के पदों के लिए पहले आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है। अब 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी के किसी भी पद के लिए अप्लाई कर सकता है। यह उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका होगा।

Railway Group D Bharti 2025: आयु सीमा

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए हालांकि इसमें आरक्षित जाति वर्ग को अतिरिक्त 3 और 5 वर्ष की छूट रहेगी। आयु सीमा में छूट से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

भर्ती चयन प्रक्रिया

आरआरसी ग्रुप डी भर्ती में फाइनल सिलेक्ट होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे भर्ती के अगले चरण की परीक्षा CBT-2 में भाग लेंगे। इसके बाद सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इन सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के बाद अंत में रिक्त पदों आरक्षण को को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी और सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र (Joining letter) सोपा जाएगा।

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/एसटी/ईबीसी/महिला अभ्यार्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि सीबीटी-1 में शामिल होने के बाद सामान्य/ओबीसी कैंडिडेट को ₹400 और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला को पूरी फीस वापस कर दी जाएगी।

(How to Apply) आवेदन कैसे करें

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकती है। आवेदन अंतिम 22 फरवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Icon