Pushpa 2 Box Office: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिस स्पीड से 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है वो किसी अन्य फिल्म के लिए अभी तो छू पाना मुश्किल लग रहा है। फिल्म ने हिंदी कलेक्शन वर्ल्डवाइड कलेक्शन सब जगह के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि पुष्पा 2 मूवी को रिलीज हुए 1 महीना हो गया है। लेकिन लोगों में पुष्पा भाऊ का फीवर टस से मस नहीं हो रही है।
पुष्पा भाऊ के सामने सभी रिकॉर्ड पड़ गए फ़ीके
5 दिसंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पुष्पा 2: द रूल फ़िल्म एक महीने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। फिल्म की तूफानी कमाई 1 महीने बाद भी टस से मस नहीं हो रही है। पुष्पा 2 मूवी के सामने सभी रिकॉर्ड फीके पड़ गए है और यह फ़िल्म अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जिस हिसाब से अभी तक पुष्पा 2 मूवी का दबदबा है ऐसे में लग रहा है कि इसके सामने अन्य कोई और मूवी नहीं टिक सकती है।
साल 2021 में आया था पार्ट-1
पुष्पा मूवी का पार्ट-1, 2021 में आया था और मूवी का पार्ट-2, 3 साल के बाद पर्दें पर देखा गया है। तीन साल बाद भी फिल्म का सीक्वल जब पर्दे पर आया तो पुष्पाराज और श्रीवल्ली को फैंस ने खूब प्यार दिया। पुष्पा 2 का फीवर फिल्म रिलीज होने के एक महीने बाद भी कम नहीं हो रहा है। पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अब तक 1197 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म तेजी से 1200 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस करने की ओर बढ़ रही है।
पुष्पा 2 का 28 दिन का कुल कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 ने जबरदस्त 28 दिनों में जबरदस्त कलेक्शन किया है। बात दें कि मूवी ने शुरुआती सप्ताह में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी। और फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरी सप्ताह में कुल 264.8 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस की यही रफ्तार बरकरार रही और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 69.65 करोड़ रुपये रहा है।
अब पुष्पा 2 मूवी को एक महीना पूरा हो गया है और मूवी का कलेक्शन अभी भी रुक नहीं रहा है। फिल्म में सिनेमाघरों में 30 दिन पूरे कर लिए हैं। अर्ली ट्रेंड्स की बात करें को 30वें भी दिन फिल्म का कुल कलेक्शन 2.32 करोड़ रुपये रहा जोकि वीकेंड पर और भी तेजी से बढ़ेगा।
हाल ही में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन भी इसके सामने पस्त होती नजर आई है। फिल्म कलेक्शन के मामले में इसे छू भी नहीं पाई। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अहम किरदार निभाया है। जिससे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।