MP Weather Alert: दीपावली के बाद एकदम से मौसम में हुआ परिवर्तन, हो रही कड़ाके की ठंडी

MP Weather Alert: नमस्कार दोस्तों दोस्तों दीपावली के बाद से अपने अचानक से एकदम से मौसम को बदलते हुए कड़ाके की ठंड (सर्दी) का अनुभव किया होगा। अचानक से मौसम के बदलने से लोग एकाएक सर्दी जुकाम से ग्रसित हो रहे हैं इसका कारण है अनुकूल वातावरण। आईए जानते हैं मध्य प्रदेश के सभी शहरों के मौसम के तापमान के बारे में।

मध्य प्रदेश में अब राते सर्द (ठंड) हो रही है। कई जिलों रात-रात तापमान गिरने लगा है। यह परिवर्तन लगभग दीपावली के 2 दीन बाद से अचानक से बदल गया है। अब धीरे-धीरे तापमान और कम होता जा रहा है और ठंडी लगातार बढ़ती चली जा रही है। मौसम परिवर्तन होते ही कई लोगों का शारीरिक संतुलन भी बिगड़ रहा है। अचानक से मौसम के परिवर्तन होने से लोग सर्दी जुकाम से पीड़ित हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 03 नवंबर से 06 नवंबर के बीच सबसे ज्यादा लोग सर्दी जुकाम के शिकार बताए गए हैं।

आने वाले समय में पड़ेगी कड़की की सर्दी

मौसम विभाग ने बताया दीपावली के तीन दिन बाद से अचानक से कड़ाके की सर्दी पड़ी है जिससे लोग सर्दी जुकाम से सबसे ज्यादा ग्रसित हो रहे हैं, इसके साथ ही बताया कि आने वाले एक पखवाड़े में ठंड बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दिनों पचमढ़ी में इस समय सबसे ज्यादा ठंड और सबसे कम तापमान देखा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी आने वाले दिवस में मौसम बदलेगा और अभी और ठंड बढ़ेगी।

दीपावली के बाद अचानक से MP के इन शहरों में देखा गया न्यूनतम तापमान

दोस्तों दीपावली के बाद से अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ है और एमपी के शहरों में न्यूनतम तापमान देखा गया है मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल 16.6, जबलपुर 16.0, दमोह 18.0 ग्वालियर 16.6, इंदौर 18.9, उज्जैन 17.5, रायसेन 16.2, राजगढ़ 15.0, रतलाम 18.5, छिंदवाड़ा 16.6, छतरपुर 17.4, टीकमगढ़ 16.8, नर्मदापुरम 19.0, खंडवा 18.4, खरगौन 18.0, धार 18.0, गुना 17.6, मंडला 13.5, नरसिंहपुर 19.8 डिग्री तापमान देखा गया है। जिसमें सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 12.2 डिग्री देखा गया है। यही कारण है कि एमपी में अचानक से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है

Leave a Comment

WhatsApp Icon