मध्य प्रदेश (विदिशा): मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लेटरी को 132 करोड़ की सौगात दी है। शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लटेरी के दौरे पर पहुंचे और कई विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विदिशा को बड़ी सौगात दी है। डॉ. मोहन यादव ने ने बताया कि “विदिशा जिला विकास की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है, मैं विदिशा जिले के लटेरी के लिए सौगातें लेकर आया हूं। इन विकास कार्यों से लटेरी और आसपास के क्षेत्र को नई गति मिलेगी।” कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की रूपरेखा बताई।
लेटरी के लिए मोहन यादव ने खोला 132 करोड रुपए का खजाना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विदिशा जिले के लटेरी के दौरे पर पहुंचे। और इस दौरान उन्होंने लटेरी क्षेत्र को 132 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के लिए सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने जनसभा में कहा “वह सिरोंज और लटेरी के विकास के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने बताया कि सिरोंज में 99.80 करोड़ रुपये बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए। यहां 38 करोड़ रुपये की लागत से सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन किया जा रहा है। जो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा।” इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से बायपास निर्माण किया जाएगा। सीएम ने कहा “ब्यावरा-सिरोंज मार्ग, सिरोंज-बासौदा टू-लेन मार्ग और लटेरी-शमशाबाद मार्ग का भी निर्माण किया जा रहा है।
आनंदपुर में कॉलेज की सौगात
सीएम ने लटेरी नगर में सिविल अस्पताल का उन्नयन और पिपलियाहाट में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि “हमारी सरकार हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज अब हर जरूरतमंद को मिल रहा है।”
सीएम ने आनंदपुर में महाविद्यालय स्थापित करने की सौगात दी है। सीएम का कहना है कि बच्चों की शिक्षा में हमारी सरकार कहीं भी कसर नहीं छोड़ेगी। जहां भी जरूरत है विकास की वहां हमारी सरकार कोई भी कंजूसी नहीं करेगी।