Ladli Behna Yojana 20th Intallment: सीएम डॉ मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के बाद एक साथ 3 योजनाओं की राशि का भी वितरण किया। चलिए बताते हैं किन लाभार्थियों के खातों में जमा हुई यह धनराशि।
हाल ही में रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी बहन योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर की। लाडली बहना योजना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गैस सिलेंडर रिफिल की अनुदान राशि और सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों पेंशन भी ट्रांसफर की। चलिए बताते हैं किन हितग्राहियों के खातों में यह पैसा भेजा गया।
लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी
महिलाओं को सशक्त, स्वपोषण, एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की है। लाडली बहन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। हाल ही में रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाडली बहन योजना की 20वीं जारी कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1250 रुपए के मान से 1553.49 करोड़ की राशि का अंतरण किया। किंतु लाड़ली बहन योजना की 19वीं किस्त 1.28 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई थी जिसमें से इस बार 1 लाख 63 हजार महिलाओं को लाडली बहना योजना से बाहर कर दिया गया है जिनकि इनकी उम्र में 60 वर्ष से अधिक हो गई है।
26 लाख बहनों के खातों में गैस सिलेंडर रिफिल की अनुदान राशि ट्रांसफर
लाडली बहन योजना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही एवं गैर उज्ज्वला योजना की हितग्राही महिलाएं कुल मिलाकर मध्य प्रदेश की ऐसी लाडली बहानें जिनके नाम रसोई गैस कनेक्शन है ऐसी महिलाओं की संख्या 26 लाख है इन महिलाओं के खातों में सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के 27 करोड़ से अधिक रुपए की राशि का अंतरण किया।
55 लाख के हितग्राहियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा योजना की पेंशन अंतरित
लाडली बहन योजना की 20वीं किस्त और गैस सिलेंडर रिफिल की अनुदान राशि के बाद सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 55 लाख अधिग्रहियों के खातों में 335 करोड रुपए की राशि का अंतरण किया। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धा, अपंग दिव्यांग विकलांग एवं विधवाओं को हर महीने ₹600 की सहायता राशि मिलती है।
यह कार्यक्रम रविवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित किया गया। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव में एक साथ 3 योजनाओं राशि ट्रांसफर की। जिसमें लाड़ली बहन योजना की 20वीं किस्त और गैस सिलेंडर रिफिल के अनुदान राशि और सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राहियों की पेंशन हस्तांतरित की गई। इन योजनाओं की राशि सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की।