Wheat MSP : मध्यप्रदेश किसानो को बड़ी सौगात, MSP की दर मैं वृद्धि गेहूं खरीदी पर मिलेगा 150 रुपए अधिक,जानिए इस बार की MSP
भारत सरकार ने देश के किसानो को बड़ी सौगात दी हैं, जिसका फ़ायदा मध्य प्रदेश के 80 लाख से अधिक किसानो को मिलेगा, प्रदेश मैं अधिक संख्या मैं किसान गेहूँ की खेती करे, और किसानो को उसका उचित दम मिले, किसानो के हित को ध्यान मैं रखते हुए वर्ष 2025-26 के लिए गेहू का समर्थन मूल्य पिछले वर्ष से 150 रुपए इस बार किसानो को मिलने वाला हैं, जिसकी घोषणा की गई हैं, अब किसानो को 150 अधिक मिलेगा।
मध्यप्रदेश वर्ष 2025-26 गेहूं MSP मूल्य
बात दे भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गेहू की ख़रीदी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की MSP को पिछले वर्ष की तुलना मैं 150 रुपए की वृद्धि के साथ 2425 रुपए रखा हैं, अब तक सरकार किसानो से 2275 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहू ख़रीदती थी, और अब वर्ष 2025 मैं किसानो को 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहू खरीदी पर पैसा मिलेगा, और यह पैसा किसानो को उनके डीबीटी सक्रिय बैंक खातो मैं दिया जाएगा।
गेहूं खरीदी के लिए तैयारी शुरू
वर्ष 2025-26 मैं गेहू ख़रीदी के लिए भारत सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं, और गेहू के भंडारण और परिवाहन की व्यवस्था की जा रही है, इसके अतिरिक्त प्रदेश मैं कई नए उपार्जन केंद्र यानी गेहूं खरीदी केंद्र बनाए जा रहे हैं, और गेहू की गुणवत्ता की जांच ले लिए सर्वेयर की परीक्षण भी दिया जा रहा हैं, जिससे गेहूं की सही जांच की जा सके।
बता दे पिछले वर्ष प्रदेश मैं 6 लाख 16 हज़ार किसानो द्वारा 48 लाख 38 हज़ार मीट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर बेचा गया था, किसानो की सुविधा के लिए इस बार 3694 उपार्जन केंद्र इस्थापित किए गए, वही परिवाहन, हैंडलिंग और किसानो को शीघ्र भुगतान के लिए 2199 उपार्जन गोदाम इस्थापित किए गए हैं, इसके अतिरिक्त 1495 उपार्जन केंद्र समिति स्तर पर स्थापित किए गए।