Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना से न केवल महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा मिल रही है, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन रही है। कई महिलाओं ने इस राशि से अपना स्वतंत्र व्यवसाय भी खोल लिया है।
बता दे की लाडली बहन योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाएं पंजीकृत हैं जिन्हें हर महीने मोहन यादव सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की जा रही है। योजना की अब तक 18 किस्तें सफलतापूर्वक ट्रांसफर की जा चुकी है। योजना की 18वीं किस्त पिछले महीने 9 दिसंबर को ट्रांसफर की गई थी जिसमें प्रत्येक लाभार्थी महिला के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए अंतरित किए गए थे।
लाडली बहनों के लिए खुशखबरी
लाडली बहनों को हर महीने की 1 तारीख से 10 तारीख के बीच लाली बना योजना की राशि का इंतजार रहता है। दरअसल इस बार दिसंबर महीने लाडली बहनों को योजना की 19वीं किस्त प्रदान की जाएगी। जिसका लाभार्थी महिलाओं को बेसब्री से इंतजार है।
योजना के नियम अनुसार लाडली बहन योजना की राशि प्रत्येक महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है हालांकि इस दिन किसी कारणवस अवकाश या त्यौहार होने पर कुछ किस्तें समय से पहले भी ट्रांसफर की गई है। जैसे योजना की 18वीं किस्त 9 नवंबर को ट्रांसफर की गई थी।
लाडली बहना योजना 19वीं किस्त कब आएगी
लाडली बहन योजना के नियम अनुसार हर महीने की 5 से 10 तारीख को योजना की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। जैसा कि हमने आपको बताया अगर 10 तारीख को किसी कारण वस अवकाश या त्योहार है तो योजना की किस्त 10 तारीख से पहले ट्रांसफर कर दी जाती है अन्यथा योजना की राशि 10 तारीख को ही ट्रांसफर की जाती है। ऐसी में लाडली बहन योजना की दिसंबर महीने की 19वीं किस्त 10 दिसंबर को ट्रांसफर की जाएगी क्योंकि 10 तारीख को ना तो कोई अवकाश पड़ रहा है और ना ही कोई त्यौहार है।
फिर मिलेगा लाडली बहनों को मोटा पैसा
जैसा कि आपको पता है योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है। गौरबतल है फिर इस महीने में 10 तारीख को लाभार्थी महिलाओं के खातों में 1250 रुपए अंतरित किए जाएंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फिर इस महीने की 10 तारीख को लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे। इस दौरान वे सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाभान्वित करेंगे। अतः फिर 10 तारीख को लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए अंतरित होंगे यह लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त होगी।
लाडली बहन योजना के लाभ
- महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वतंत्र सशक्त और स्वपोषण बनाने के लिए लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महीने सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
- पाया गया कि जिन महिलाओं को लाडली बहन योजना से न केवल महिलाओं को स्वपोषण मिल रहा है बल्कि कई महिलाओं ने अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर लिया है।
- लाडली बहन योजना से न केवल महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आया है बल्कि उनके पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार देखा गया है।
- लाडली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
निष्कर्ष-
लाडली बहन योजना के तहत न केवल महिलाओं को सहायता राशि प्रदान की जा रही है बल्कि इस योजना से महिलाओं का समाज में सम्मान ऊंचा हुआ है। महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र भी बनाया जा रहा है। कई महिलाओं ने हर महीने मिलने वाली इस राशि से अपना खुद का छोटा-मोटा कारोबार भी शुरू कर लिया है अब भी अपनी ज़रूरतें खुद पूरा कर लेती हैं उन्हें किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। अतः लाडली बहन योजना सीट न केवल महिलाओं को सम्मान मिला है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर, स्वपोषण, स्वतंत्र और सशक्त भी बनाया जा रहा है।