लाडली बहना योजना 20वीं किस्त ट्रांसफर इन लाखो बहनों का नहीं आया पैसा लिस्ट मैं अपना नाम चेक करे

Ladli Behna Yojana Latest News : मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त की राशि को सीएम मोहन यादव के द्वारा बहनो को जारी कर दिया गया हैं, किंतु इस बार कई लाख बहनों को योजना का किस्त का पैसा नहीं किया गया हैं, और योजना से बहनो के नाम काट दिए गए हैं, आपको बता दे अगर आपका भी पैसा नहीं आया हैं, तब आप योजना की अपात्र सूची मैं अपना नाम पता कर सकते है, की आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं।

मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना मैं हर माह पात्र बहनो को संख्या मैं लगातार कमी आती जा रही हैं, और योजना मैं नए आवेदन फॉर्म जमा नहीं किए जा रहे हैं, अगर आपको भी योजना की 20वीं किस्त का पैसा नहीं मिला हैं, तब हो सकता हैं आपका नाम भी योजना से काट दिया गया हो, जाने आख़िर क्यो योजना मैं बहनो के नाम काटे जा रहे हैं।

लाडली बहना योजना 20वीं किस्त जारी

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जारी कर दिया हैं, अब से मध्यप्रदेश मैं 12 जनवरी को युवा शक्ति दिवस के रूप मैं मनाया जाएगा, और सीएम मोहन यादव ने शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहनों के खातों में “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित की इस बार भी बहनों को 1250 रुपये की राशि दी गई।

जो बहने योजना मैं पात्र हैं उन्हें 12 जनवरी शाम 6 बजे तक योजना की किस्त की राशि का पैसा मिल जाएगा, और जो बहने योजना से बाहर हुई हैं, उन्हें योजना का लाभ अब से नहीं मिलेगा, योजना से बाहर होने वाली महिलाओं को संख्या जनवरी 2025 मैं 1 लाख 63 हज़ार हैं, इसी तरह हर माह बहनों को योजना से बाहर किया जा रहा हैं।

जाने आख़िर क्यो लाडली बहना योजना से बहनों को बाहर किया जा रहा हैं?

बात दे मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना मैं जनवरी माह मैं योजना से बाहर होने वाली महिलाओं को संख्या 1 लाख 63 हज़ार हैं, महिलाओं का योजना से बाहर होना या योजना से नाम काटे जाने का कारण 60 वर्ष से अधिक होना या योजना का लाभ परित्याग करना हैं, बता दे योजना की पात्रता के अनुसार 1 जनवरी की स्थिति मैं लाभार्थी महिला की आयु 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष एक कम होनी चाहिए।

और जिन बहनो को आयु पात्रता से अधिक हो जाती हैं उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाता हैं, प्रारंभ मैं इस योजना मैं पात्र महिलाओं को संख्या 1 करोड़ 31 लाख से अधिक थी को अब 1 करोड़ 28 लाख रह गई हैं, बता दे योजना मैं आखरी बार आवेदन सितंबर 2023 मैं भरे गए थे, और जब से अब तक आवेदन फॉर्म जमा नहीं किए गए हैं।

इन लाखो बहनो को नहीं मिलेगा 20वीं किस्त का पैसा

  • योजना का लाभ परित्याग करना
  • परिवार मैं आयकर दाता होना
  • 60 वर्ष से अधिक आयु हो जाना
  • दस्तावेजों मैं त्रुटि जैसे डीबीटी सक्रिय ना होना।
  • महिला की मृत्य हो जाना इत्यादि

लाडली बहना योजना अपात्र लिस्ट मैं नाम कैसे देखें ?

अगर आपको भी 20वीं किस्त का पैसा नहीं मिला हैं, तब आप इस तरह तरह पता कर सकते हैं, की आपका नाम योजना की अपात्र सूची मैं शामिल हैं, या नहीं अगर आपका नाम अपात्र सूची मैं हैं तब आपको अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

  • सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
  • योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन और भुगतान की स्तिथि का पता करे।
  • उसके बाद अगर आपको किस्त का पैसा नहीं मिला हैं, तब आप अपने आधार कार्ड मैं अपनी उम्र का पता करे।
  • अगर आपको उम्र 60 वर्ष से अधिक हैं, तब आपका नाम योजना की अपात्र सूची में शामिल कर दिया गया हैं।
  • इसके बाद अगर आपने योजना का लाभ परित्याग किया हैं, तब भी आपको योजना की अपात्र सूची मैं शामिल किया जाएगा।
  • जिस महिला की किसी मृत्यु हो जाती हैं उसे योजना से बाहर कर दिया जाता हैं।
  • इन कारणों से आप पता कर सकते हैं कि आपका नाम योजना की अपात्र सूची मैं हैं या नहीं।

Leave a Comment

WhatsApp Icon