Ladli Behna Yojana 20th Intallment: शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना महिलाओं के नए वरदान साबित हो रही हैं। वर्तमान समय में लाडली बहना योजना मोहन सरकार के गेम चेंज सावित हुई है। इसीलिए मोहन यादव महिलाओं की लाडली बहना योजना को सबसे रखते है। लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए हाल ही मोहन सरकार ने 500 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया है, उनका कहना है कि किसी भी हाल में लाडली बहना योजना को बंद नहीं किया जाएगा सरकार के पास लाडली बहना योजना के लिए पैसे की कमी नहीं है। अतः अब ये स्पष्ट हो गया है कि नए साल में लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी।
नए वर्ष पर लाड़ली बहनों के खातों में आएगी 20वीं किस्त
लाडली बहन योजना के अंतर्गत अब तक 19 किस्तें लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा की जा चुकी है। आपको बता दे लाडली बहन योजना की 19वीं किस्त 11 दिसंबर 2024 को ट्रांसफर की गई थी। अब सभी महिलाओं को योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। योजना के नियम अनुसार लाडली बहन योजना की 20वीं किस्त 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच जारी की जा सकती है। हालाकि मीडिया रिपोर्टर्स मुताबिक लाडली बहन योजना की 20वीं किस्त 9 या 10 जनवरी को जारी की जा सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। अतः महिलाओं को 10 जनवरी तक इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या योजना की मासिक राशि में होगी बढ़ोतरी
सीएम मोहन यादव अपने कार्यक्रम के दौरान लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने का आश्वासन महिलाओं को दे चुके हैं। ऐसे में महिलाओं के मन में सवाल है कि लाडली बहन योजना की राशि में कब होगी बढ़ोतरी। खबरों की माने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस बार लाली बहन योजना की राशि 10 तारीख से पहले जारी कर सकते हैं हालांकि किस्त राशि में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। और हर महीने नियमित आने वाली किस्त 1250 रुपए प्रत्येक महिला के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।
महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने विधानसभा सत्र में स्पष्ट किया है कि फिलहाल योजना की मासिक राशि में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। योजना की लाभार्थी महिलाओं को यथावत आने वाले 1250 रुपए ही दिए जाएंगे। हालांकि आने वाले समय में निश्चित रूप से लाडली बहन योजना की राशि में वृद्धि की जाएगी। अतः अब स्पष्ट हो गया है कि जनवरी माह की 20वीं किस्त के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
नए वर्ष की शुरुआत में मोहन यादव ने किया लाडली बहनों का इंतजाम
प्रदेश की लाडली बहनों के लिए साल 2025 उम्मीद से भरा है। अतः मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नए साल के शुरुआत में ही लाडली बहनों के लिए अतिरिक्त बजट का इंतजाम किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मोहन यादव ने लाडली बहन योजना के क्रियान्वन के लिए 465 करोड़ रुपए और लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 85 करोड रुपए का कर्ज लिया है। यह राशि मुख्य बजट के अतिरिक्त है अतः इससे स्पष्ट हो गया है कि नए साल पर लाडली बहन योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
कब हुई थी योजना की शुरुआत
दरअसल लाडली बहन योजना की शुरुआत साल 2023 में तत्कालीन प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब महिलाओं के लिए शुरू की थी। तब उस समय इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मासिक किस्त में 1000-1000 दिए जाते थे। योजना की चार किस्तों के बाद योजना की राशि 1250 रुपए कर दी गई थी तब से अब तक लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं। हालांकि रक्षाबंधन के त्योहार पर लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त में लाभार्थी महिलाओं को ₹1500 दिए गए थे जिसमें 250 रुपए राखी के शगुन के तौर पर भेंट स्वरूप में दिए गए थे।
बता दें कि अब तक लाडली बहना योजना के अंतर्गत 19 किस्तें लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जा चुकी है। लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त 11 दिसंबर 2024 को ट्रांसफर की गई थी जिसमें लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए ट्रांसफर किए गए थे इसी के चलते अब लाडली बहन योजना की जनवरी माह की 20वीं किस्त में भी लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए दिए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बता दे कि लाडली बहन योजना में 1.28 करोड़ महिलाएं पंजीकृत हैं जिन्हें 20वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।