Ladli Behna Yojana 19th Kist Date : अगले महीने बहनों को इस दिन मिलेगे ₹1500, जानिए किस्त की डेट

Ladli Behna Yojana 19th Kist Date : मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश की महिलाओं के लिए बेहद ही लाभकारी योजना से इस योजना से मिलने वाली किस्त का इंतजार बहने कर रही हैं, बता दे हाल ही मैं 9 नवंबर को योजना की 18 वीं किस्त के 1250 रुपये सीएम मोहन यादव ने इंदौर से एक कार्यक्रम के दौरान ट्रांसफर कर दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now

किंतु योजना की 18 वीं किस्त के दौरान सीएम ने बहनों को योजना की किस्त की राशि मैं वृद्धि का ऐलान भी कर दिया हैं, जल्द ही इस योजना की राशि मैं वृद्धि की जाएगी, अक्तूबर 2023 से बहनों को योजना के अंतर्गत 1250 रुपये हर महीना दिया जा रहा है, और जानकारी के मुताबिक अब बहनो को इस योजना से 1500 रुपये हर महीना दिया जाएगा, जानिए कब मिलेगा 19 वीं किस्त का पैसा।

लाडली बहना योजना किस्त की राशि मैं होगी वृद्धि

प्रदेश की लाड़ली बहना योजना 1000 रुपये हर महीना देने के उद्देश से शुरू की गई थी, किंतु बाद मैं योजना मैं घोषणा की गई थी, की बहनो को इस योजना से आने वाले समय मैं हर महीना 3000 हज़ार रुपये की राशि दी जाएगी, और एक बार योजना की राशि मैं 250 रुपये की वृद्धि की गई, योजना की राशि 3000 तक होने मैं कुल 8 बार किस्त की राशि मैं वृद्धि की जाएगी, जब जाकर बहनो को 3000 हज़ार रुपये हर महीना दिया जाएगा।

और हाल ही मैं प्रदेश एक मुख्यमंत्री के द्वार बहनों को योजना की किस्त की राशि मैं वृद्धि का आश्वासन भी दिया गया हैं, हालाकि सरकार ने योजना की राशि मैं वृद्धि को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया हैं, और ऐसा माना जा रहा हैं की दिसंबर माह मैं बहनो को किस्त की राशि वृद्धि के साथ मिलेगी।

लाडली बहना योजना 19 वीं किस्त तिथि

अगर आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा रही हैं, और योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं, तब आपको बता दे योजना की अगली किस्त का भुगतान बहनो को महीने की 10 तारीख़ से इससे पहले कर दिया जाएगा, हालाकि योजना की किस्त तिथि जारी की आधिकारिक तिथि हर महीना की 10 तारीख़ हैं।

लेकिन बहनो को इससे पहले ही किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी जाती हैं, जैसे योजना की 18 वीं किस्त की राशि को समय से पहले ही ट्रांसफर कर दी गई, किसी बिशेष मौको पर यह राशि समय से पहले बहनों को दे दी जाती हैं, अन्यथा हर महीने की 10 तारीख़ को बहनो को योजना का पैसा बहनों को दिया जाता हैं।

1 thought on “Ladli Behna Yojana 19th Kist Date : अगले महीने बहनों को इस दिन मिलेगे ₹1500, जानिए किस्त की डेट”

Leave a Comment