Khajuraho Airport: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से सर्वेक्षण के नतीजा सामने आ गए हैं। कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधा मिल पा रही है या नहीं। जिसमें में खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) ने शानदार प्रदर्शन किया है।
इस सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट ने बाजी मारी है। खजुराहो एयरपोर्ट ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। और वहीं भारत में आठवां स्थान प्राप्त किया है। आइए बात करते है कि मध्य प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों कितनी रैंक मिली है।
खजुराहो एयरपोर्ट को मिली पहली रैंक
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश में संचालित 63 हवाई अड्डे पर ग्राहक सर्वेक्षण किया है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को सुविधा मिल पा रही है या नहीं। जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट को बड़ी सफलता मिली है। इस सर्वे में खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 8वें और मध्य प्रदेश में पहला स्थान मिला है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में संचालित प्रमुख हवाई अड्डे में भोपाल एयरपोर्ट 15वां स्थान, ग्वालियर एयरपोर्ट को 10वां स्थान और जबलपुर एयरपोर्ट को 22वां स्थान प्राप्त हुआ है।
दरअसल खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक संतोष सिंह के कार्यकाल में लगातार दूसरी बार खजुराहो एयरपोर्ट प्रथम स्थान पर आया है, निश्चित रूप से उनकी मेहनत और लगन का ही यह नतीजा है कि खजुराहो एयरपोर्ट को न केवल प्रदेश भर में बल्कि देशभर में अपनी जगह बना रहा है। यह खजुराहो क्षेत्र वासियों और बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए बड़ी सफलता होगी।
प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध खजुराहो पर्यटक स्थल
भारत के प्रमुख पर्यटक स्थल में खजुराहो न केवल देश भर में बल्कि विदेश में भी चर्चित है। खजुराहो पाठक स्थल को प्राचीन मंदिरों से जाना जाता है। लोग खजुराहो भ्रमण के लिए देश-विदेश से भी आते हैं। इसी के चलते खजुराहो एयरपोर्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
हाल ही में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से सर्वे किया गया तो इसमें खजुराहो एयरपोर्ट का मध्य प्रदेश में पहला स्थान और देश में आठवां स्थान आया है। खजुराहो एयरपोर्ट में मध्य प्रदेश के सभी घरेलू एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है निश्चित रूप से खजुराहो के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।