Ladli Behna Yojana: लाडली बहन योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है। दरअसल लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र 1.29 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपए की सहायता राशि स्वपोषण की पूर्ति के लिए दी जाती है।
इसी के साथ मोहन यादव सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वादे के मुताबिक पात्र लाडली बहनों को जिनके नाम रसोई गैस कनेक्शन है। उन्हें 1250 रुपए की अतिरिक्त 450 रुपए के अनुदान राशि भी प्रदान की जाएगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो इस जानकारी को ध्यान से पूरा पढ़ें।
लाडली बहनों को 1250 रुपए के साथ ₹450 भी मिलेंगे
बता दे कि लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र 1.29 करोड़ महिलाओं को सफलतापूर्वक 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है। योजना की 18वीं किस्त 9 नवंबर ट्रांसफर की गई थी जिसमें सभी लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए की भुगतान राशि प्राप्त हुई है। अब फिर सभी लाभार्थी महिलाओं को जल्द ही योजना की 19वीं किस्त भी ट्रांसफर की जाने वाली है।
योजना के नियम अनुसार लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त 10 दिसंबर दिन मंगलवार को ट्रांसफर की जाएगी। लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रदेश की पात्र 1.29 करोड़ महिलाओं को सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस दौरान सीएम मोहन यादव एक सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खातों में कुल लगभग 1573 करोड रुपए की राशि वितरित करेंगे।
इतना ही नहीं इसी मौके पर पात्र सीएम मोहन यादव पात्र गैस कनेक्शन वाली लाभार्थी महिलाओं को अतिरिक्त 450 रुपए की राशि भी हस्तांतरित करेंगे। अगर आप भी यह लाभ लेना चाहती हैं तो लिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
लाडली बहनों को मिलेगा गैस सिलेंडर रिफिल के लिए ₹450
जैसा कि आपको पता है मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर रिफिल करने का ऐलान किया था। शिवराज की इसी वादी को पूरा करते हुए सीएम मोहन यादव ऐसी महिलाओं को जिनके नाम उज्वाला योजना के नाम से गैस कनेक्शन है या गैर उज्वाला योजना से गैस कनेक्शन है यानी लाडली बहनें जिनके नाम कोई सा भी रसोई गैस कनेक्शन है उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। ऐसी महिलाओं की संख्या लगभग 26 लाख है जिनके खातों में 1250 रुपए के अतिरिक्त 450 रुपए की अनुदान राशि भी ट्रांसफर की जाएगी।
अगर आप भी गैस कनेक्शन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए महिला के नाम रसोई गैस कनेक्शन होना चाहिए अगर पुरुष के नाम है तो महिला के नाम ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। महिला के नाम गेस कनेक्शन होने पर महिला की एक केवाईसी होना चाहिए। इसके साथ महिला का गैस कनेक्शन आधार पर मोबाइल नंबर आधार कार्ड और समग्र आईडी लिंक होना जरूरी है इसके लिए गैस रिफिल वाले कर्मचारियों से बात कर सकते हैं। वह आपसे आवश्यक जानकारी लेकर आपको योजना के लाभ से जोड़ देंगे।
लाडली बहन योजना का पैसा चेक कैसे करें
जिन महिलाओं को लाडली बहन योजना का लाभ मिलता है पर अपने बैंक शाखा जाकर अपना बैंक स्टेटमेंट अथवा पासबुक की एंट्री करवा कर लाडली बहन योजना का पैसा चेक कर सकती हैं। इसके अलावा जो महिला फोन पर चलती है वह अपना फोन पर पर पैसा चेक कर सकती हैं। इसके अलावा महिला के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भुगतान का एसएमएस भी प्राप्त होगा जिससे भी वो अपना पैसा चेक कर सकती हैं।
महिलाएं ध्यान दें-
- महिला के नाम से गैस कनेक्शन होना चाहिए।
- महिला लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिला होनी चाहिए।
- गैस कनेक्शन की किताब महिला के पास होनी चाहिए
- महिला की समग्र आईडी आधार कार्ड गैस कनेक्शन में दर्ज होना चाहिए।
- खाते में डीवीडी सक्रिय होना चाहिए