MP NEWS Today : आज सीएम भोपाल से 10 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में अंतरित 225 करोड रुपए की राशि, इन लाभार्थियों की खातों में जमा होगी मोटी राशि

MP NEWS Today : आज बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल से संबल योजना के तहत 10000 से अधिक लाभार्थियों के खातों में 225 करोड रुपए की राशि अंतरित करेंगे।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 4 दिसंबर को बुधवार के दिन राजधानी भोपाल से 10000 से अधिक लाभार्थियों के खातों में 225 करोड रुपए की राशि वितरित करेंगे। यह लाभ संबल योजना के तहत श्रमिक परिवारों के हितग्राहियों को वितरित किया जाएगा। बता दें कि संबल योजना में अब तक 1.7 करोड़ श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है जिन्हें समय समय पर योजना का लाभ मिलेगा।

आज CM भोपाल से 10000 से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे

MP NEWS: आज CM मोहन यादव भोपाल में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता के 10 हजार 236 प्रकरणों में श्रमिक परिवारों के लाभार्थियों को 225 करोड़ रुपये की सहायता राशि सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे।

दरअसल संबल योजना के तहत मध्य प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए संचालित महत्वपूर्ण योजना है। संबल योजना में अनुग्रह सहायता योजना के अंतर्गत व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार को चार लाख रुपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं। यह अनुदान राशि व्यक्ति के पत्नी और बच्चों को अगर अविवाहित में मृत्यु होती है तो उनके माता-पिता को दी जाती है।

संबल योजना की तहत अनुदान वितरण

संबल योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा हेतु स्थायी अपंगता पर दो लाख रुपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रुपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में पांच हजार रुपये सरकार द्वारा प्रदान किए जाते हैं।

इसके अलावा सभी संबल हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में चिन्हित किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 1 करोड़ 73 लाख श्रमिकों का संबल 2.0 योजना के अंतर्गत पंजीयन किया जा चुका है। जिन्हें समय-समय पर योजना का लाभ मिलेगा।

संबल योजना में अप्लाई कैसे करें

सरकार द्वारा संबल योजना मैं आवेदन हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह की व्यवस्थाएं की गई है आप किसी भी कंप्यूटर ऑनलाइन दुकान पर जाकर संबल योजना के लिए आवेदन करवा सकते हैं।

इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन हेतु अपने ग्राम पंचायत के सचिव महोदय के पास आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा क्योंकि सरकार द्वारा संबल 2.0 योजना के तहत पंजीयन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • आधार कार्ड, समग्र आईडी ई-केवाईसी पूर्ण होना चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • आवेदक की फोटो
  • संबल कार्ड परिवार के मुखिया के नाम बनता है।

Leave a Comment

WhatsApp Icon