Bageshwar: यात्रा के छठेवें दिन पूज्य गुरु जी के साथ श्रद्धालुओं ने ली 7 वचनों की शपथ

Sanatan Hindu Ekta Padyatra: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज छठवां दिन और झांसी में दूसरा दिन है। गौरतलब है कि जात पात का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

यह सनातन हिंदू पदयात्रा बागेश्वर धाम गदा से ओरछा के लिए जा रही है। यह यात्रा 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। आज यात्रा का छठा दिन है और लाखों लोग बागेश्वर धाम से झांसी तक पैदल चलकर आ रहे हैं लाखों लोग दूर-दूर से इस यात्रा से शामिल हुए हैं कई सिलेब्रिटी भी इस यात्रा में आए हुए हैं। आज झांसी में पूज्य बागेश्वर सरकार से लाखों श्रद्धालुओं ने ली 7 वचनों की शपथ। आइए जानते हैं।

पूज्य बागेश्वर सरकार से लाखों श्रद्धालुओं ने ली 7 वचनों की शपथ

आज मंगलवार को हिंदू पदयात्रा का छठा दिन और झांसी में दूसरा दिन था। आज पूज्य बागेश्वर सरकार ने छठवें दिन की यात्रा के दोपहर के विश्राम के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के साथ, 7 वचनों की शपथ ली। इस दौरान पूज्य गौरी कुंज वालें महाराज जी कन्हैया मित्तल जी गौतम खट्टर जी के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने भी यह शपथ ग्रहण की। आईए जानते हैं कौन है वे बागेश्वर सरकार के 7 वचन।

बागेश्वर धाम सरकार बोले….

बागेश्वर धाम सरकार बोले….हम हमेशा हिंदू एकता के लिए बात करेगें, हम शपथ लेते हैं हर शनिवार अथवा मंगलवार….

21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी हिंदू पदयात्रा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा निकल गई सनातन हिंदू पदयात्रा 21 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी। यह पदयात्रा बागेश्वर धाम (गड़ा) से चलकर ओरछा धाम तक जाएगी। आज इस यात्रा के 6 दिन पूरे हो चुके हैं। आज मंगलवार को यह यात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी में है।

कहां तक पहुंची हिंदू पदयात्रा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का आज छठा दिन और उत्तर प्रदेश में आज दूसरा दिन है। यात्रा मऊरानीपुर से आगे बढ़ते हुए आज बंगरा तक पहुंची। यहां दिन का भोजन करने के बाद यात्रा सकरार के घुघसी गांव की तरफ बढ़ गई। घुघसी में यात्रा का रात्रि पड़ाव होगा। और कल सुबह फिर यात्रा आगे की ओर प्रस्थान करेगी।

सनातन हिंदू पदयात्रा का मकसद

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का सनातन हिंदू पदयात्रा से मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और सनातनियों को जागना है। इस यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि जाति का भेद मिटाकर सभी हिन्दुओं को एक करने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। बागेश्वर धाम सरकार की इस सनातन हिंदू पदयात्रा का नारा जात पात की करो विदाई हम सब हिंदू भाई-भाई है। यानी इस यात्रा से बागेश्वर धाम सरकार का मकसद सभी हिंदुओं को एक करना है।

Leave a Comment