MP News: एमपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुश-खुबरी निकल कर आ रहा है। मोहन सरकार ने अगले 5 सालों में एमपी में ढाई लाख पद भरने का आश्वासन दिया है।
एमपी में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी हो सकती है। बता दे की एमपी के सभी विभागों में नए रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कर्मचारी अधिकारी, सहायका, वर्कर, चिकित्सा आदि पदों पर भर्ती प्रकिया आयोजित की जाएगी। आईए जानते हैं यह भर्ती साल में कब और कैसे होगी।
हर साल विभाग द्वारा जारी कैलेंडर के आधार पर होगी भर्ती
एमपी में हर साल नए पदों की भर्ती के लिए हर साल सभी विभाग की परीक्षा आयोजन की तिथियां का एक कैलेंडर जारी होगा। रिक्त पदों की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी, और भर्ती की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
ढाई लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी
मध्य प्रदेश राज्य शासन अगले 5 सालों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए जारी कर दिए हैं। आपको बता दें कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल विभाग द्वारा सरकारी कैलेंडर जारी किया जायेगा। जिसमें परीक्षा की आयोजन की तिथियां और रिक्त पदों के संबंध में जानकारी थी जाएगी। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने इस संबंध में सभी विभागों को भर्ती प्रक्रिया संबंधी औपचाकिताएं पूरी करने के निर्देश दिये है ताकि अगले वर्ष शीघ्र राज्य में रिक्त पदों पर भर्ती कराई जा सकें।
निष्कर्ष-
मोहन सरकार का सरकारी नौकरी का सपना रखने वाले वह सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला है। क्योंकि हर वर्ष परीक्षा न आने से कई युवा ओवर ऐज हो जाते हैं जिसके कारण वे सभी परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाते है। अब जब हर वर्ष भर्ती प्रक्रिया होगी तो इसमें सभी युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा साथी उन्हें पहले से जानकारी होगी कि कौन सी परीक्षा आने वाली है जिसके लिए वह पहले से तैयार रह सकते हैं। अतः यह युवाओं के लिए मोहन सरकार का अहम फैसला होगा।