MP Weather: दोस्तों पहाड़ी क्षेत्रों जैसे लद्दाख जम्मू कश्मीर में अब के समय में बर्फ गिरने लगी है जिसकी ठंडी हवाएं अब मध्य प्रदेश तक भी आ गई हैं। जैसा कि आप अनुभव कर रहे हैं कि अब एमपी में भी कोहरे का दस्तक दिखने लगा है।
दोस्ती नवंबर का महीना आधे से ज्यादा बीत गया है 15 नवंबर तक कोई खास ठंड नहीं हुई पर अब ठंडी का असर दिखने लगा है। चलिए दोस्तों एमपी के सभी शहरों का न्यूनतम तापमान और ठंड के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं साथ ही जानते हैं कि कब तक ठिठोरन पढ़ने की संभावना है
पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी गिरने से प्रदेश में बढ़ रही ठंड
दोस्तों अब एमपी में यह हाल है कि सर्दियों दरवाजे पर दस्तक दे रही हैं अब सड़के कोहरे की चादर ओढ़ कर सोती है सुबह की चाय में चीनी थोड़ी ज्यादा होती। सूरज खिड़की से दबे पांव आता है धूप फोले से तुमको जागती है लगता है ठंडी यार एक साल बाद फिर वापस आ गई है। इस सर्द भरे मौसम में यह शायरी खूब मशहूर है। मध्य प्रदेश में अब शीतलहर का दौर शुरू हो गया है इसकी वजह सर्दी हवाएं लिए एमपी के सभी शहरों का तापमान जानते हैं।
एमपी में पारा पहुंचा 10 से नीचे
दोस्तों एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है यहां का पर 10 से भी नीचे गया है। राजधानी भोपाल का तापमान पिछले दिनों की तुलना में 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी गिरने के कारण एमपी में आने वाले दो से तीन दिनों के बाद और भी ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है। कोहरे पर भी मौसम विभाग ने अलर्ट दिया है।
कल मंगलवार सुबह ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में सुबह के पारे कोहरा छाया रहा। आईएमडी के अनुसार, कल मंगलवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया में घना कोहरा छाया रहा, जबकि निवाड़ी-टीकमगढ़ में मध्यम कोहरा छाया रहा। 22,23 तारीख को और भी ज्यादा कोहरा देखने की संभावना है।
पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी करना शुरू
दोस्तों पहाड़ी क्षेत्र जैसे लद्दाख, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरु हो गई है। इसके साथ ही जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही हैं। वहां की शीतल हवाएं प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं जिससे मध्य प्रदेश में ठंड पड़ रही है, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में अभी पारा और गिर सकता है। मौसम विभाग ने बताया कि अभी दिन के तापमान में औसतन 2 डिग्री की गिरावट आई है। वहीं, 15 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। आईए देखते हैं कि एमपी के शहरों मे न्यूनतम कितना पारे का मान दर्ज किया गया है।
एमपी के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
एमपी के कुछ प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान में पचमढ़ी का 8.6 डिग्री तापमान, मंडला का 10.8 डिग्री तापमान, बालाघाट का 12 डिग्री तापमान, उमरिया का 12.6 डिग्री तापमान, सिवनी का 15 डिग्री तापमान, नौगांव का 12.5 डिग्री तापमान, जबलपुर का 14.5 डिग्री तापमान, भोपाल का 13.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
इसके अलावा एमपी के कुछ प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में भोपाल का 30.5 डिग्री तापमान, ग्वालियर का 32 डिग्री तापमान, इंदौर का 29.9 डिग्री तापमान, उज्जैन का 30.7 तापमान दर्ज किया गया है।
एमपी में तापमान में होगी गिरावट
दोस्तों अब एमपी में थोड़ी बहुत ठंड का असर दिखने लगा है कुछ शहरों मे सुबह के पारे कोहरे का दस्तक भी दिखने लगा है। मौसम विभाग के अलर्ट दिया कि, आने वाले तीन-चार दिनों में कई शहरों में रात के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। उत्तरी हिस्से यानी ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर ज्यादा बढ़ा रहेगा। बता दें कि रविवार- सोमवार की रात पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंड हुई है क्योंकि यहां का पारा 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। ऐसी में पचमढ़ी के लोग भी कड़ाके की ठंडी महसूस कर रहे हैं।