School College Holiday: दोस्तों सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर मध्य प्रदेश के कई जिलों में कल यानी 12 नवंबर को देवउठनी ग्यारस त्यौहार के कारण लगभग सभी शासकीय कार्यालय की छुट्टी कर दी गई है। आईए जानते हैं पूरी वजह।
MP Bhopal: मध्य प्रदेश की सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की बड़ी मौज होने वाली है। दीपावली की लंबी छुट्टी के बाद फिर सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को छुट्टी मिलने वाली है। यह छुट्टी देवउठनी ग्यारस त्यौहार को देखते हुए दी गई है ताकि वे अपने परिवार के साथ त्यौहार को बड़े धूमधाम से मना सके। इस मौके पर प्रदेश की सरकारी स्कूल और कॉलेज की भी छुट्टी रहेगी।
इन जिलों में रहेगा अवकाश
प्रदेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा जिले में 12 नवंबर यानी देवउठनी ग्यारस को अवकाश घोषित किया है। अतः जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा में देवउठनी ग्यारस पर स्थानीय अवकाश रहेगा। बता दें कि इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किया हैं। आपको बता दें कि ये पहला मौका है जब देवउठनी ग्यारस पर लोकल अवकाश घोषित किया गया है। अतः सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को अवकाश की खबर मिलकर बड़ी खुशी हुई होगी कि वे अपने परिवार के साथ त्यौहार को बड़ी धूमधाम से बना सके।
13, 15 तारीख को भी प्रदेश के कुछ शहरों में रहेगा अवकाश
बता दें कि मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर और सिहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के चलते 13 नवंबर अवकाश रहेगा और कार्तिक पूर्णिमा के चलते 15 नवंबर को सभी शहरों मे अवकाश घोषित किया गया है।
बता दे की मोहन सरकार ने 13 नवंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। दोनों सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यानी इस दो दिन दोनों विधानसभा क्षेत्र में सरकारी स्कूल कॉलेज और दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके बाद 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के कारण सभी जगह छुट्टी रहेगी।